ग्वालियर, जुलाई 29 -- ग्वालियर जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कथित अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर ऐक्शन की मांग एक फरियादी पर भारी पड़ गई। जनसुनवाई दौरान शिकायतकर्ता और मौके पर मौजूद एसडीएम के बीच कथित तौर पर कहासुनी हो गई। यह बाद में झड़प, धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई। फरियादी का कहना है कि उसकी बांह बुरी तरह मरोड़ दी गई। ऐसा लगा कि उसकी बांह ही टूट जाएगी। फरियादी के साथ कुश्ती जैसा सलूक की घटना और जनसुनवाई में अखाड़े जैसे सीन का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मिथुन ने पहली बार 14 मार्च 2023 को अवैध कॉलोनी की शिकायत दर्ज कराई थी और तब से हर जनसुनवाई में आवेदन दे रहा था, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। कार्रवाई न होने से नाराज होकर उसने जनसुनवाई में आवाज उठाई, जिस...