मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। कई तरह की समस्याओं में उलझा बेला औद्योगिक क्षेत्र और कर्ज के बोझ तले दबे यहां के उद्यमी कराह रहे हैं। उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए सरकार एमनेस्टी पॉलिसी-2025 लाई, लेकिन उद्यमियों को यह पॉलिसी रास नहीं आ रही है। उल्टा इसे जले पर नमक मान रहे हैं। उन्हें इस एमनेस्टी पॉलिसी का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। वे इसकी खामियां गिना रहे हैं। उद्यमी इस पॉलिसी की एक बार समीक्षा करने की आवश्यकता बता रहे हैं। उनका कहना है कि पुराने उद्योगों के लिए पर्याप्त जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले। मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का सबसे उभरता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है। बेला औद्योगिक क्षेत्र के बाद मोतीपुर और अब पारू में सरकार नया और जिले का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र 700 एकड़ में विकसित करने जा ...