अमरोहा, जनवरी 29 -- जिला टैक्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने जीएसटी अधिकारियों से मुलाकात कर एमनेस्टी स्कीम पर चर्चा की। व्यापारियों को स्कीम का फायदा दिलाने का अनुरोध किया। बुधवार को बार अध्यक्ष मशकूरुल हसन एडवोकेट के नेतृत्व में पदाधिकारी और अधिवक्ता एकत्र होकर राज्य कर कार्यालय पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर खंड एक महेश चंद, डिप्टी कमिश्नर खंड दो राजेश मौर्य व असिस्टेंट कमिश्नर पुनीत चौबे, कृष्ण अग्रवाल से मुलाकात की। अफसरों ने जीएसटी एमनेस्टी स्कीम को लेकर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं से अपने माध्यम से भी अधिक से अधिक व्यापारियों को इस स्कीम का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि स्कीम विलंब शुल्क से जूझ रहे करदाताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। वे बचाए गए धन को व्यवसाय में पुन: निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा जिन व्यापारियो...