शाहजहांपुर, मई 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एक ओर कालोनियों में बिजली लाइन डलवाने के लिए जिले के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा विद्युत कर्मियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं, उसके बाद भी भारी भरकम स्टीमेट बनाकर लोगों को दे दिया जाता है। लाइन फिर भी लाइन नहीं पड़ पा रही है। वहीं दूसरी ओर निगोही रोड के कई चर्चित एरिया में विद्युत कर्मियों की मिलीभगत से बिना स्टीमेट पोल लगाकर पूरी लाइन बना दी गई है। विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में यह लाइन पहली बार नहीं बनाई गई, बल्कि लगातार बनाई जा रही हैं। मामला खुलने के बाद हड़कंप मचता बाद में मामला शांत हो जाता है। ताजा मामला निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र के एमनजई जलालनगर में पहाड़ दादा की मजार के पास 4 पोल लगाकर लाइन बना दी गई। खास बात तो यह रही कि पोल लगाने के बाद कर्मियों ने पोल में लिखे गए नं...