कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर की आवास विकास कॉलोनी निवासी शिक्षक दंपति अरुणेश चतुर्वेदी और अर्चना चतुर्वेदी की बेटी विष्णुप्रिया का कानपुर के गणेश शंकर स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय हैलेट अस्पताल से एमडी डिग्री के लिए चयन होने पर एमसीएमआर ग्रुप के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सम्मानित किया। ग्रुप के सदस्य उनके घर पहुंचे और विष्णुप्रिया को उपहार, शाल तथा बधाई संदेश भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। बेटी की इस उपलब्धि पर गर्वित शिक्षक दंपत्ति को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी मुहिम के संचालक गौरव त्रिपाठी अमर ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया युवाओं को लक्ष्य से भटकाता है, लेकिन विष्णुप्रिया ने निरंतर मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से अपने सपने को साकार किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विष्णुप्र...