मेरठ, जुलाई 20 -- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में शनिवार को तीसरे दिन 160 शिकायतें आईं, जिसमें से अधिकांश शिकायतें गलत बिजली बिल बनाने की रहीं। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने भी जेलचुंगी स्थित उपकेंद्र में लगे मेगा कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने अनिस्तारित समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। पीवीवीएनएल की ओर से पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में तीन दिवसीय उपभोक्ता समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसे शनिवार को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया। हजारों की संख्या में शिकायतों का निस्तारण किया गया। जेलचुंगी स्थित उपकेंद्र क्षेत्र में लगे शिविर में पहले दिन 1...