बलिया, सितम्बर 13 -- बलिया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने शहर के गड़वार रोड तिराहे पर निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडी सरवर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा तथा कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को समय से गुणवत्तापूर्ण मॉडल बस स्टेशन निर्माण करने की चेतावनी दी। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने बारिश के चलते काम में विलम्ब होने की बात बतायी। हालांकि प्रबंधक निर्माण को लेकर बेहद सख्त दिखे। बातचीत के दौरान तेज बारिश के चलते प्रबंध निदेशक आजमगढ़ को रवाना हो गये। निरीक्षण के दौरान रोडवेज के सभी स्टाफ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...