लखनऊ, नवम्बर 20 -- राजधानी में वर्टिकल व्यवस्था में उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने गुरुवार को जानकीपुरम के जीपीआरए उपकेंद्र पहुंचीं। वहीं लखनऊ सेंट्रल, गोमतीनगर, जानकीपुरम और अमौसी जोन के मुख्य अभियंताओं ने हेल्प डेस्क पर पर बैठकर उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं और उनका निवारण कराया। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को बिजली बिल संबंधी 272 और सप्लाई संबंधी 193 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। नई व्यवस्था में लखनऊ मध्य क्षेत्र में 16 हेल्प डेस्क (06 स्थायी और 10 अस्थायी) संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मोती राम और ललिता देवी की स्मार्ट मीटर पेमेंट संबंधी समस्या तुरंत अपडेट की गई। रमेश कुमार को बिल समय से उपलब्ध कराया गय...