मेरठ, जून 29 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुल्हन ने शनिवार को मेरठ जोन द्वितीय की वाणिज्यिक / तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की। उपभोक्ताओं को समयबद्ध शत-प्रतिशत सही बिल निर्गत कराने के निर्देश दिए। कॉमर्शियल पैरामीटर/राजस्व वसूली सन्तोषजनक न पाये जाने पर चार अवर अभियन्ताओं को चार्जशीट दी। एबनॉर्मल लाइन लॉस होने पर एक अधिशासी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रवष्टि दी। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने विभिन्न योजनाओं, बिजनेस प्लान के अन्तर्गत कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा की। मेरठ क्षेत्र-द्वितीय की बैठक में उन्होंने राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष प्रभावी वसूली न करने, लापरवाही बरतने, कम राजस्व प्राप्त करने एवं बकाए पर कनेक्शन विच्छेदित न करने पर चार अवर अभियन्ताओं को चार्जशीट देने के निर्देश दिये। विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अन्तर्गत कार्यरत सरदार सिं...