मेरठ, अक्टूबर 28 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने सोमवार को कार्तिक गढ़ गंगा मेले का निरीक्षण कर अधिकारियों को विद्युत सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये। कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण हो और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कार्तिक गढ गंगा मेला के दृष्टिगत सभी आवश्यक विद्युत सुरक्षा उपायों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गढ़मुक्तेश्वर में निरीक्षण में एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के साथ डीएम हापुड़ अभिषेक पांडेय भी रहे। एमडी ने मेला क्षेत्र एवं स्नान घाट का स्थलीय निरीक्षण कर विद्युत लाइन और वितरण तंत्र की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्युत सुरक्षा अधिकारी भागीरथ से बातचीत की। विद्युत सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये। कहा कि यह सुनिश्चित करने ...