मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन मेरठ एमडी आईएएस ईशा दुहन ने विकास भवन के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए खतौली एक्सईएन देवेन्द्र कुमार को फटकार लगाई है। वहीं सिसौली जेई रविन्द्र कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। वहीं राजस्व वसूली कम और खराब कार्य प्रणाली को लेकर करीब 56 जेई को चार्जशीट जारी की गई है। इसके अलावा कई बिजली अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। एमडी ईशा दुहन ने कांवड मार्ग का भी निरीक्षण किया है। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने मेरठ से उत्तराखण्ड बार्डर तक कांवड यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम एमडी ने राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड बार्डर पुरकाजी पहुंचकर विद्युत पोलों पर 08 फीट तक कवर करने, लाईन क्रासिंग पर गार्डिंग आदि विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एमडी ने स्वय...