मेरठ, मई 2 -- मेरठ/परतापुर। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण का कार्य तेजी पर है। गुरुवार को एनएचएआई के साइट इंजीनियर सौरभ सोनी, तहसीलदार जैडआर खान एपीएस टीम के साथ खेडा बलरापुर के पीछे जेसीबी लेकर पहुंचे और किसानों के खेतों में खड़ी फसल और पेडों को उखाड़ने लगे। इस बात की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो सैंकडों ग्रामीण महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गए और विरोध कर दिया। इसी बीच एपीएस एमडी देवेंद्र सिंह चौधरी के साथी ने किसानों पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी। किसान गुस्सा गए उन्होंने टीम पर पथराव कर भगा दिया। पथराव से जेसीबी चालक को चोट लगी। एपीएस टीम ने पुलिस से भी हाथापाई की। किसान नेता उदयवीर सिंह खानपुर ने पुलिस को जानकारी दी कि किसानों की मांग है कि एक नीति के तहत आठ गांवों खेडा खानपुर, पंचगांव, सैदपुर, चंदसारा, मुराद...