उन्नाव, नवम्बर 5 -- मंगतखेड़ा। एमडी के निरीक्षण बाद बिजली विभाग ने ग्रामीणों की गुहार सुनी है। एसई के आदेश पर कैंप लगवाकर बिल सुधारे गए। खराब मीटर की शिकायत पर बदलने का काम हुआ। दोपहर बाद अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों से वार्ता भी की। मंगलवार को मंगतखेड़ा कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान व्यापारियों व अभियंताओं में बहस हुई थी। एमडी ने निरीक्षण कर हक़ीक़त जानी तो यहां उपभोक्ताओं ने गलत बिलों की शिकायत दर्ज कराई। ट्रांसफार्मर में सुरक्षा जाली नहीं मिली थी। इस पर खफ़ा एमडी ने जेई, एसडीओ, एक्सईन को निलंबित करने के आदेश दिए थे। साथ ही बिल सुधार के लिए कैंप लगाने को आदेशित किया। इसी के बाद कैंप लगाकर गांव के उपभोक्ताओ की समस्याएं सुनी गई और निराकरण का आश्वासन दिया। यहां करीबन 24 उपभोक्ताओं ने गलत बिल ...