मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आर्य भट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की फाइनल परीक्षा में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की छात्रा जया प्रधान ने टॉप किया है। जया को परीक्षा में 67.5 प्रतिशत अंक आये हैं। मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. रमाकांत प्रसाद ने कहा कि जया शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थी। जया ने बताया कि सत्र 2021-24 की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किया गया है। जया की सफलता पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा, विभाग के डॉ. आरोहि कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. एके दास आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...