नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Easytrip planners share: बाजार में बिकवाली के बीच ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर ईजट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 2 पर्सेंट टूट गया और कारोबार के अंत में भाव 9 रुपये से कम यानी 8.33 रुपये पर था। शेयर में यह गिरावट इसलिए भी अहम है क्योंकि मैनेजमेंट में एक बड़ा इस्तीफा हुआ है।क्या है डिटेल ईजमाईट्रिप ने शुक्रवार, 29 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि प्रशांत पिट्टी ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के एमडी यानी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस साल की शुरुआत में प्रशांत के भाई निशांत पिट्टी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कंपनी ने रिकांत पिट्टी को नया सीईओ नियुक्त किया।नया एमडी कौन? को-फाउंडर निशांत...