हरिद्वार, नवम्बर 14 -- हरिद्वार। एमडी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने विशेष असेंबली में आकर्षक प्रस्तुतियां दी। बाल दिवस पर बच्चों ने दौड़, रस्सीकूद, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रिंसिपल राखी गुरंग ने कहा कि बच्चों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच तथा अच्छे संस्कार देना हर शिक्षक और अभिभावक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में शालू कटारिया, राखी सैनी और नीतू अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...