चक्रधरपुर, अप्रैल 28 -- चक्रधरपुर। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) तथा दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर मल्टी डिस्प्लेनरी कमेटी द्वारा रनिंग कर्मियों विरोधी सिफारिशों को एक तरफा लागू किए जाने के विरोध में सोमवार को देश भर में किए गए प्रदर्शन के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लॉबी में प्रर्दशन किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन लॉबी में किया गया प्रर्दशन में मेंस यूनियन के रनिंग शाखा के सदस्य आर के तिवारी के नेतृत्व में किए गया प्रर्दशन में मल्टी डिस्प्लेनरी कमेटी को रद्द करने की मांग की। साथ ही केंद्र सहित स्थानीय मांगी के कुल 17 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। टाटानगर में मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के अगुआई में विरोध प्रर्दशन किया गया। सोमवार सुबह 10.00 बजे मंडल के डागुआपोशी में किए गए प्रदर्शन में बड़ी स...