फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाक के बीच तनाव का प्रभाव एमडीयू की परीक्षाओं पर भी पड़ा। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। एमडीयू जल्द ही आने वाले दिनों में शेड्यूल जारी करेगी। इस बार कॉलेज की परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज को नोडल कॉलेज बनाया गया है।बता दें कि एमडी यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी होने के बाद शुक्रवार से सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को को एमबीए, एमसीए, एमटीटीएम, एमएचएमसीटी, एमए, एमएससी व एम कॉम के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट के साथ एम फार्मेसी व बी फार्मेसी के सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं 10 मई से बीए व बीएससी पास एंड ऑनर्स, बीए बीएड...