प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं। एमडीपीजी महाविद्यालय में आठ महाविद्यालयों की परीक्षाएं हुईं। प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार मिश्र के निर्देशन में गेट पर ही तलाशी के उपरांत परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। पहले दिन बीबीए, बीसीए, एमए, एमकाम आदि की परीक्षाएं हुईं। एमडीपीजी कॉलेज के जनसूचनाधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि एमडीपीजी परीक्षा केंद्र पर तीनों पालियां में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पीबीपीजी कॉलेज सिटी में विषम सेमेस्टर की परीक्षा प्राचार्य प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में परीक्षा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार सिंह की देखरेख में शुरू हुईं। प्रथम पाली में पांच, द्वितीय पाली में सात और तृतीय पाली में...