विकासनगर, मई 22 -- पछुवादून में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को शेरपुर में पांच बीघा भूमि पर की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। प्लांटिग से पूर्व एमडीडीए की अनुमति नहीं ली गई थी। एमडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि हाईवे से सटे शेरपुर में सुनील कुमार की ओर से पांच बीघा भूमि पर प्लाटिंग की गई थी, लेकिन प्लॉटिंग के लिए एमडीडीए की अनुमति नहीं ली गई थी। शिकायत पर नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस का जबाब नहीं दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस बल के साथ प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है। टीम में जेई सिद्वार्थ सेमवाल, नीतीश राणा, प्यारे लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...