देहरादून, फरवरी 14 -- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने शुक्रवार को भगत सिंह कालोनी विकासनगर रोड हरबर्टपुर में तीस बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काम रोका। इसके अलावा रूद्रपुर गांव छह बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काम रोका गया। एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि उपाध्यक्ष के आदेश पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को टीमों ने विभिन्न इलाकों में करीब चालीस बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काम रोका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...