विकासनगर, मई 8 -- पछुवादून में अवैध प्लॉटिंग का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भूमाफिया बिना एमडीडीए के स्वीकृति के ही जमकर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। गुरुवार को गोकुलवाला में 15 बीघा जमीन पर किए गए प्लाटिंग को एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। भूमाफिया ने यहां प्लाटिंग के साथ ही सड़क और गेट का निर्माण भी कर दिया है। इन्हें भी एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। पछुवादून में एमडीडीए लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी अवैध प्लाटिंग का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भूमाफिया सैकड़ों भूमि पर धडल्ले से प्लॉटिंग कर बेच रहे हैं। एमडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि गोकुलवाला के बरोटीवाला में हुकुम सिंह आदि की ओर से 15 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की हुई थी। उन्होंने प्लाटिंग के लिए रास्ता और वहां गेट का भी निर्माण किया था। शिका...