विकासनगर, नवम्बर 21 -- एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) ने सेलाकुई में एक अवैध निर्माण तो विकासनगर क्षेत्र में 108 बीघा प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के अफसरों ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के ही निर्माण और अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। एमडीडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि सेलाकुई में अनुज पाल की ओर से एपी टावर में स्वीकृत 50 गुणा तीस फीट क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत पार्किंग में दो दुकाने एवं चतुर्थ तल पर टिन शेड डालकर रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। शिकायत के बाद स्थलीय निरीक्षण कर नोटिस दिया गया। जिसके बाद अवैध निर्माण को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कैनाल रोड विकासनगर पर गुरुमीत सिंह, डॉ. अमित राणा और अन्य की ओर से आठ बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत किए अवैध प्लॉटिंग की...