मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। युवाओं में एचआईवी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता के उद्देश्य से एमडीडीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सोमवार को रेड रिबन क्लब के बैनर तले रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका जायसवाल के संरक्षण तथा एनएसएस एवं रेड रिबन नोडल पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा 10 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिन छात्राओं का चयन किया गया उनमें आंचल, रुखसार, नीशू, तान्या गुप्ता, रूबी, ऋचा कुमारी, मूर्ति कुमारी, कविता कुमारी, वंदना कुमारी और नंदिनी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...