मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज के सीएनडी विभाग में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें 2025 बैच की छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। रैंप वॉक और कई रोचक खेलों का आयोजन किया गया। इसके आधार पर मिस फ्रेशर्स सरवानी, फर्स्ट रनरअप नूर फातिमा और द्वितीय रनरअप सबरीन और सोफिया रहीं। सीएनडी कोऑर्डिनेटर डॉ. सरिता कुमारी ने छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सीएनडी की डॉ. निशि रानी, मंजुला वर्मा, अलका श्रीवास्तव, पंखुड़ी कुमारी और गृह विज्ञान विभाग की डॉ. विमल सिंह, डॉ. कुमारी दीपमाला और डॉ. सुजाता कुमारी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...