मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज में सोमवार को इनर व्हील क्लब लिच्छवी द्वारा एनएसएस यूनिट के सहयोग से छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन स्थापित की गई। यह पहल महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि कॉलेज परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और छात्राओं को सुरक्षित एवं सुगम सुविधा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने स्वच्छ एवं स्वस्थ परिसर निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया तथा इस सुविधा का सही एवं जिम्मेदार उपयोग करने की अपील की। इनर व्हील क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. वंदना विजयलक्ष्मी ने इस पहल को महिला स्वच्छता एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज ने छात्राओं को मशी...