मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई की तरफ से मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आयुर्वेद के महत्व पर चर्चा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी दादी-नानी से सुने और घरों में आजमाए परंपरागत घरेलू नुस्खों को साझा किया। डॉ. शगुफ्ता ने नीम, आंवला, हल्दी, तुलसी जैसी औषधीय जड़ी-बूटियों की उपयोगिता और उनके स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद न केवल बीमारियों से बचाव का माध्यम है, बल्कि यह जीवन को संतुलित और स्वस्थ बनाए रखने का मार्ग भी है। कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा आयुर्वेद को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की शपथ के साथ हुआ। इस ...