मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज में रविवार को एनएसएस इकाई ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसका आयोजन प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल के संरक्षण व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान 'शांति और सद्भाव : युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे की स्थापना के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मेनका कुमारी, उरूज, रुखसार, वंदना विजयलक्ष्मी, स्नेहा, कहकशा, संध्या सुहानी, रूबी कुमार, ईशा राज, सानिया परवीन, ऋचा कुमारी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...