जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कुष्ठ रोग के उन्मूलन को लेकर जिले में आगामी 10 नवंबर से 26 नवंबर तक कुष्ठ रोग खोज अभियान (प्रथम चरण) के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान घर-घर जाकर सर्वेक्षण करें और प्रत्येक संभावित कुष्ठ रोगी की पहचान कर तत्काल जांच एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कहा कि मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) के नियमित सेवन से कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। मौके पर डीसी ने सभी संबंधित विभागों यथा समाज कल्याण, शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य आदि को आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान यदि टीबी, मलेरिया अथवा अन्य बीमारियों के मरीज मिलते हैं तो उनकी सूची बनाक...