मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ विकास प्राधिकरण और वेदव्यासपुरी योजना के तहत आने वाले किसानों के बीच लंबे समय से चल रही वार्ता में नतीजा न निकलने पर सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर किसान निर्माणनाधीन मेरठ मंडपम के बाहर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने की पर मेडा एक्सईन ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समझाते हुए दस दिन का समय मांगा। वेदव्यासपुरी योजना के अंतर्गत मेरठ विकास प्राधिकरण और किसानों के बीच 2015 में हुए समझौते के अनुसार छोटे किसानों को चेक और बड़े किसानों को प्लाट देने का समझौता हुआ था। दस वर्ष बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। सोमवार को वेदव्यासपुरी योजना से जुड़े किसान वेदव्यासपुरी में बनाए जा रहे मेरठ मंडपम के बाहर पहुंचे और कार्य को पूरी तरह बंद कराते हुए किसानो ने टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। मेरठ मंड...