मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के रामपुर तिराहा, खतौली और जानसठ रोड क्षेत्र में अधिक अवैध निर्माण व प्लाटिंग की शिकायतों का दायरा बढ़ रहा है। बढ़ती शिकायतों के क्रम में उपाध्यक्ष कविता मीना ने मुजफ्फरनगर सहित शामली तक सभी अभियंताओं के क्षेत्र बदल दिए है। क्षेत्र बदले जाने से अवैध निर्माणकर्ता व अवैध प्लाटिंगकर्ताओं में हडकंप है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जनवरी में बड़ी संख्या में नोटिस और जुर्माने की कार्रवाई होगी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में चार जोन है। इसके अलावा शामली जिले का नियंत्रण भी यहीं से चलता है। एमडीए के अभियंता संदीप कुमार को नई जिम्मेदारी के रूप में जोन-3 व जोन-5 दिया गया है। इस जोन में शहर के भगत सिंह रोड से शामली रोड व गांधी कालोनी के साथ कुछ भोपा रोड का क्षेत्र आता है। वहीं खतौली में ...