मेरठ, दिसम्बर 19 -- मेरठ विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता/प्रवर्तन प्रभारी निकेता सिंह से विभाग के मैट ने अभद्रता कर दी। घटना 25 नवंबर को अंजाम दी गई थी। निकेता सिंह ने शिकायत की, लेकिन कार्रवाई अधर में लटकी रही। अब 20 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। निकेता सिंह मेरठ विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता/प्रवर्तन प्रभारी हैं। 25 नवंबर को ऑफिस में तैनात मैट महाराज सिंह ने उनसे अभद्रता की थी। मौके पर जमकर हंगामा हुआ था। निकेता सिंह ने अधिकारियों को उसी समय सूचना दी। लिखित शिकायत अफसरों को उपलब्ध कराई गई। आरोपी मैट ने कुछ नेताओं से दबाव बनवाने का प्रयास किया इसके चलते मामले को टालने का प्रयास किया जा रहा था। अब मामले में मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी पर सरकारी कर्मी पर काम में बाधा डालने और शांतिभंग...