शामली, नवम्बर 20 -- तीन दशक बाद शामली को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण(एमडीए) से अलग कर शामली विकास प्राधिकरण (एसडीए) के गठन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। शामली डीएम की पहल पर एमडीए ने संयुक्त नियोजक नगर ग्राम योजना विभाग संभागी नियोजन खंड मेरठ द्वारा शामली विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव तैयार कराया है। इस प्रस्ताव को आगामी 25 नवंबर में होने वाली एमडीए की बोर्ड बैठक में रखा जायेगा। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद शासन को भेजा जायेगा। शामली जनपद बनने से पहले 1996 से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ही चल रहा है। तब इसमें शामली शहर समेत 13 गांवों को शामिल थे। तब से ही शामली में अलग एमडीए की शाखा कार्यालय नगर पालिका के माजरा रोड स्थित व्यवसायिक कांपलेक्स में चल रहा है। इसके 15 साल बाद सितंबर 2011 में शामली मुजफ्फरनगर से अलग जनपद भी बन ग...