मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने जोन 3 के तहत चार जगहों पर लगभग 25 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार श्रीमती सुनीता राठी पत्नी स्व. यशपाल राठी, श्याम बंसल पुत्र हरिओम बंसल आदि द्वारा खसरा नं. 140 ग्राम कूकडा बाहर हदूद रजवाहा पटरी, भोपा रोड पर लगभग छह बीघा, सुभाष, बिजेन्द्र, राजेन्द्र पुत्रगण हरपाल सिंह, संदीप गोयल, प्रदीप गोयल, संजू आदि द्वारा खसरा नं.334/2 ग्राम मुस्तफाबाद, रजवाहा पटरी रोड मुजफ्फरनगर में लगभग 10 बीघा, पवन कुमार पुत्र कस्तूरीलाल मलिक, अंकित आदि द्वारा खसरा नं. 343 ग्राम मुस्तफाबाद, नाला पटरी रोड निकट रणवीरा बैंकट हॉल मुजफ्फरनगर में लगभग पांच बीघा में अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही...