मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के जोन-2 के भूंडूरा क्षेत्र में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। वहां अवैध प्लाटिंग सहित बैठने के लिए बनाए गए निर्माण को भी गिराया गया। इससे भू-माफियो में खलबली मच गई। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-2 में सहारनपुर मंडलायुक्त व एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ अवैध प्लॉटिगकर्ता सचिन द्वारा ग्राम भण्डूरा में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करने पहुंची। टीम ने करीब 20 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। एमडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें चाल...