मेरठ, अगस्त 20 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष तोसिफ सैफी को पल्हेड़ा चौराहा के पास लोहे का खोखा बनाकर उसमें बैंक का एटीएम लगाने का प्रयास भारी पड़ गया। आसपास के दुकानदारों ने मेरठ विकास प्राधिकरण में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को एमडीए टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनाए गए खोखे पर सील लगा दी। मंगलवार को एमडीए कर्मियों ने जेसीबी से उक्त अवैध ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से नाराज भाकियू जिलाध्यक्ष तोसिफ सैफी ने चेतावनी दी है कि एमडीए ने बिना किसी नोटिस कार्रवाई की है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने एमडीए की कार्रवाई का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...