मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- एमडीए ने शनिवार को चार स्थानों पर पहुंचकर अवैध कालोनियों पर जेसीबी चलवाई। इस दौरान प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। इससे अवैध कालोनी बनाने वाले भू-स्वामियों सहित किसानों पर अफरातफरी मच गई। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-4 में उपायुक्त कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को अवैध भू-स्वामी व प्लॉटिगकर्ताओं पर कार्रवाई हुई। सुरेन्द्र द्वारा शाहबुद्दीनपुर में लगभग 05 बीघा, कल्लू, शमीम, यामीन द्वारा की गई खांजापुर काली नदी के किनारे सात बीघा, ओमवीर, मौ0 आमीर द्वारा न्याजूपुरा खादर वाला चरथावल रोड पर लगभग छह बीघा एवं राजेश कुमार सैनी, अशोक कुमार सैनी द्वारा चरथावल रोड निकट शनि मन्दिर रोड मुजफ्फरनगर में लगभग 04 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉ...