शामली, जून 22 -- चाल साल के लंबे इंतजार के बाद अब शामली महायोजना के अस्तित्व में आने की उम्मीदें बंध गई है। इसके लिए मांगी गई कैराना महायोजना को भी आपत्ति निस्तारण के बाद बोर्ड की अनुमति के बाद एमडीए ने शासन को भेज दिया है। 30 जून तक इस शासन स्तर पर फैसला लेने की संभावना है। अब शामली- कैराना की संयुक्त महायोजना 2031 लागू की जायेगी। शामली महायोजना की प्रक्रिया में चार साल बाधा ही बाधा आड़े आ रही है। एमडीए ने शामाली महायोजना 2031 का तीन पहले ही प्रारुप तैयार कर लिया। इस पर आपत्तियां मांग ली गई थी, लेकिन इसके साथ ही महायोजना में खामियां भी सामने आ गई। महायोजना में शामली बाइपास आदि शामिल नहीं किया। इस कारण बाइपास को शामिल करना पड़ा। इस पर फिर से आपत्तियां मांगी गई। इन आपत्तियों की सुनवाई एवं निस्तारण एवं मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बोर...