मुरादाबाद, जून 24 -- मझोला थाना क्षेत्र में एमडीए के सीलबंद गेस्ट हाउस के ऑफिस का ताला तोड़कर चोर एलईडी, इन्वर्टर, बैटरी समेत हजारों का माल पार कर ले गए। चोर सीसीटीवी और उसकी डीवीआर भी निकाल ले गए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला के मानपुर नारायणपुर निवासी अधिवक्ता भगवत सरन सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका लक्ष्मी गेस्ट हाउस नाम से एक बैक्वेट हॉल ढक्का रोड बिजली घर के पास है, जिसे एमडीए ने 2 मई को सील कर दिया था। भगवत सरन के अनुसार 20 जून को वह अपने लक्ष्मी गेस्ट हाउस पर गए थे। गेस्ट हाउस के गेट से अंदर ऑफिस की ओर देखा तो ऑफिस के गेट का ताला टूटा हुआ था। उसी समय इसकी सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। सूचना पाकर रामतलैया चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बगल में स्थित मकन की छत से गेस्...