शामली, फरवरी 28 -- शामली नगर पालिका का सीमा विस्तार भले ही न हो पाया हो लेकिन मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के शामली जिले में सीमा विस्तार को शासन ने हरी झंडी प्रदान कर दी है। अब जनपद के 53 गांव एमडीए की सीमा में शामिल हो गए है। इससे एमडीए की आय बढ़ने के साथ ही तेजी से बनती जा रही कालोनियों को भी अब एमडीए से नक्शा पास कराना होगा। जब शामली जनपद में पांच नेशनल हाइवे निकल रहे है। तब से आवासीय कालोनियों का विकास तेजी से होता जा रहा है। शामली जनपद मुख्यालय की ही बात की जाए तो शहर से 32 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बाइपास के रूप में बना है तब से शामली की सीमा से जुड़े बाइपास के गांवों में कई कालोनियां बन चुकी है। सीमा विस्तार में बंधा होने के कारण एमडीए इन पर चाहते हुए भी कोई कार्रवाई करने में असमर्थ रहा जबकि कलोनाइजर जिला पंचायत से नक्शा पास करा कालोनि...