मुजफ्फर नगर, जनवरी 1 -- जहां प्रदेश की योगी सरकार कई महानगरों व छोटे जिलों में आवासीय कालोनी को विकसित को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में वर्षों बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा नई टाउनशिप विकसित करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर सप्ताहभर के अंदर एमडीए सचिव व एसडीएम सदर ने शहर से सटे गांव शेरनगर के ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों से संवाद कर इसकी जानकारी दी और भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही में सहयोग की अपेक्षा की है। बता दें कि उप्र सरकार द्वारा शहरों में सुनियोजित आवासीय कालोन विकसित करने के लिए इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना लागू की गई थी। इसके तहत शहर से सटे गांव शेरनगर और बीबीपुर में करीब 100 एकड़ भूमि में इंटीग्रेटेड टाउनशिप का खाका खींचा गया था। लेकिन अभी तक इस कार्य को धरातल पर नहीं लाया गया। ऐसे मेंएक बार फि...