मुजफ्फर नगर, जून 17 -- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण टीम ने विकास क्षेत्र जोन-4 क्षेत्र में बाननगर चरथावल रोड पर करीब पांच बीघा जमीन में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त करा दिया। जेसीबी मशीन से निर्माणधीन सड़क एवं चारदीवारी को जमींदोज किया गया। कमिश्नर अटल कुमार राय एवं डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशन में एमडीएम उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में वैध भू-स्वामी/प्लॉटिंगकर्ता राजकुमार पुत्र बल्ला एवं अनिल कुमार द्वारा खसरा नं०- 445, बाननगर चरथावल रोड पर पांच बीघा में अनाधिकृत रूप से बिना नक्शा स्वीकृत कराए कालोनी विकसित करने मामला सामने आया था। प्राधिकण के स्तर पर नक्शा स्वीकृत कराने के लिए नोटिस भी भेजा गया था, बावजूद इसके अवैध कालोनी में निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार को एमडीए की टीम ने अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्व...