मुजफ्फर नगर, मई 17 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को सरकुलर रोड स्थित अवैध तरीके से निर्माणाधीन भवन के ध्वस्तीकरण के नाम पर खानापूर्ति की है। इसको लेकर शिकायतकर्ताओं में एमडीए की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची एमडीए टीम की नेतृत्व कर रहे जेई का कहना है कि उक्त भवन का नक्शान आवासीय में स्वीकृत है। मौके पर फ्रंट साइट का निर्माण नक्शा के विपरीत मिला था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। दूसरी बात अभी निर्माणाधीन भवन में कोई रह भी नहीं रहा है। बता दें कि सरकुलर रोड स्थित एक आवासीय भवन का निर्माण विवादों में घिर गया है। हालांकि निर्माणकर्ता सोमांश कुमार ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से आवासीय भवन का नक्शा स्वीकृत कराया हुआ है। जबकि मोहल्लेवासी प्रभात कुमार, विक्रम तोमर, वंदना सिंह, कुसुम, शशि प्रभा आ...