मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- फोटो 3 - एमडीए कार्यालय के बाहर हरियाली के साथ बढ़ा रहा सुंदरता - शहर के एंट्री पॉइंट पर कार्यालय होने शहर की सुंदरता को लगेंगे चार चांद मुज़फ्फरनगर, संवाददाता। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर होने वाले विकास कार्य से शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगने जा रहे हैं। कार्यालय के फ्रंट रोड साइड क्षेत्र को हरियाली और लाइटों से आकर्षित बनाया जा रहा है, इसका प्रभाव हाईवे से शहर के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों पर भी पड़ेगा, जो सुंदर शहर की छाप छोड़ेगा। नेशनल हाईवे से वहलना होते हुए शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा कार्यालय परिसर के निर्माण कार्य के साथ वहां की सुंदरता पर भी विशेष ध्यान दे रही है। इसी प्रक्रिया में एमड़ीए कार्यालय का फ...