भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन यानी एमडीए कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल में बैठक हुई। जिला वेक्टरबोर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी सीएचओ को एमडीए को लेकर ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर डॉ. दीनानाथ ने कहा कि आप ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज कर रहे हैं। जनमानस का आप पर अधिक भरोसा है। फाइलेरिया ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है। इस मौके पर पीरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड राकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जाने वाले एमडीए राउंड में डीइसी एवं एलबेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाना है। इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...