हजारीबाग, जुलाई 24 -- कटकमसांडी प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी पुजा कुमारी की अध्यक्षता मे फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए ,आईडीए 2025 को लेकर डेंगू को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। बैठक मे पीएचईडी विभाग के जेई , मुखिया, जल सहिया के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएचसी कटकमसांडी के भीबीडी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने वेक्टर जनित रोग मलेरिया फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के विषय पर इनके लक्षण, बचाव, उपचार को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें आगामी 10 से 25 अगस्त 25 तक चलने वाला फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डीईसी,आईवेरमैक्टिन एवं एलबेंडाजोल दवा का सेवन खुद करना है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवन करवाना है के बारे में बताया गया। इसके साथ साथ किनको ...