सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 अगस्त से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (एमडीए) अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान जनपद के सात ब्लॉकों में चलेगा। इसमें 11 लाख की आबादी को फाइलेरियारोधी की दवा खिलाई जाएगी। शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने के लिए अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शासन की मंशा है कि वर्ष 2027 तक देश को फाइलेरिया मुक्त बनाया जाए। इसके दृष्टिगत शासन जनपद में 10 अगस्त से एमडीए अभियान प्रारंभ होगा। यह अभियान जनपद के बढ़नी, शोहरतगढ़, उस्का बाजार, लोटन, जोगिया, बांसी व खुनियांव ब्लॉक में चलेगा। अभियान में ब्लॉकों की निर्धारित आबादी 12.66 लाख के सापेक्ष 11.77 लाख लोगों को डीईसी टेबलेट व एल्बेंडाजोल टेबल...