मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज मंसूरपुर में विद्यार्थियों में अनुशासन एवं सौहार्द की भावना विकसित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए देश के जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु नियमों, उद्देश्यों एवं सिद्धांतों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ खतौली पंकज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अनिल शास्त्री एवं अर्पित चौधरी द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन स्काउट्स एवं गाइड्स ने अपनी टोलियों के साथ आकर्षक ढं...