आरा, मई 21 -- बड़हरा प्रखंड के गुंडी गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय का मामला हि. असर बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के गुंडी गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की सामग्री मंगाने के मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित और वेंडर को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। बुधवार को इसकी जांच करने भोजपुर एमडीएम प्रभारी शोभांकांत विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने जांच के दौरान प्रधानाध्यापक और वेंडर को दोषी पाये जाने के बाद इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी, जिसके बाद दोषी प्रधानाध्यापक और वेंडर पर कार्रवाई हुई। एमडीएम प्रभारी ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार में खबर में खबर छपने के बाद इसकी जांच का आदेश हुआ था। बता दें कि आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार में विगत 20 मई के अंक ...