खगडि़या, फरवरी 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के प्रारंभिक स्कूलों में संचालित एमडीएम की रिपोर्ट पर अब हर दिन सभी शिक्षकों को भी अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य किया गया है। स्कूल में उपस्थित रहने वाले सभी शिक्षकों को हस्ताक्षर दर्ज करना है। नहीं तो वे अनुपस्थित माने जाएंगे। इसी के आधार पर बिल पारित हो सकेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अब स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की रिपोर्ट पर प्रतिदिन एचएम सहित उपस्थित सभी शिक्षकों का हस्ताक्षर करने का आदेश निकाला है। उक्त प्रमाणपत्र की प्रति स्कूलों में भी संरक्षित रखा जाना है। पत्र में यह भी साफ कहा गया कि शिक्षक भोजन की गुणवत्ता, मात्रा या बच्चों की संख्या से अहमत की स्थिति में वे अपनी असमति भी दर्ज करेंगे। उक्त प्रमाणपत्र पर उपस्थित सभी शिक्षकों का हस्ताक्षर अनिवार्य है। हस्ताक्ष...